24hnbc
स्वयं को अब वो ना बोल पाएंगे प्रधान सेवक
- By 24hnbc --
- Saturday, 29 Jun, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 30 जून 2024।
बिलासपुर, 30 जून 2024।
दो बार की भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी अब देश की प्रधान आवाज बन गए हैं। राहुल गांधी ने जिस दिन स्वयं को राहुल भारती बनाया और सड़क दर सड़क, खेत दर खेत, ठंड गर्मी बारिश को झेला वह भारत के आमजन के बीच स्थान बनाने में पूरी तरह कामयाब रहे और अब जब भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के पास कुछ नहीं बचा तो नेता विपक्ष का पद संवैधानिक नहीं वैधानिक है का ट्वीट जड़ रहे हैं। मंगलसूत्र, भैंस, घर छिन्ना जाएगा कांग्रेस आएगी तो वोट बैंक के लिए मुजरा करो जैसे अल्फाज बोलने के बाद अब वे प्रधान सेवक नहीं बचे और देश के सर्वहारा वर्ग, युवा, छात्रों को एक प्रधान आवाज मिल गई है। स्पीकर माइक बंद करेगा तो संसद सड़क पर लगेगी और यह स्थिति सत्ताधारी दल के लिए और विकट हो जाएगी।