24hnbc
चिप वाला नोट तो सुना था पर डिजिटल आरोप पत्र में दच्चा खा गए बनाने वाले
24hnbc.com
बिलासपुर, 6 सितंबर 2023।
नोटबंदी को याद करें एक टीवी चैनल के भक्त पत्तलकार नोट में चिप की बात करते थे पर चिप वाला आरोप पत्र छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया। निजीकरण पर अत्यधिक भरोसा भाजपा को भारी पड़ गया। बताया जाता है कि जिस निजी कंपनी से भाजपा ने आरोप पत्र तैयार करवाया था साथ में निर्देश था आरोप पत्र डिजिटल होगा और लाक रहेगा। तभी खुलेगा जब मुख्य अतिथि उसे अनलॉक करेंगे पर यह क्या विमोचन पूर्व ही आरोप पत्र खुल गया और जिस पर आरोप लगाए जा रहे थे उसे प्राप्त भी हो गया तभी तो विमोचन के आधा घंटा के अंदर जवाब भी आ गया अब तो मचना ही था खोज हो रही है कि पार्टी में कौन है सुकेश चंद्रशेखर बताया जाता है कि सभी बड़े जिम्मेदारों की परेड ली गई और अब जो थोड़ी बहुत स्वतंत्रता प्रदेश स्तर में दी गई थी उसका भी केंद्रीय कारण हो गया।