No icon

24hnbc

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पदाधिकारी मिले थाना प्रभारी से, कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर।। बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी प्रयासरत है इसी कड़ी में मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ग्राम सईदा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों ने क्षेत्र के थाना प्रभारी से मुलाकात की, सकरी क्षेत्र के बाहरी इलाकों में बनी कॉलोनियों में कई तरह की संदिग्ध गतिविधियां अक्सर होती रहती हैं। इसी कड़ी में कॉलोनी के सुरक्षा के भाव को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित दिनदयाल उपाध्याय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ग्राम सईदा के अध्यक्ष विनोद तिवारी, उपाध्यक्ष मनीष शरण, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री पुरषोत्तम दास वैष्णव, अंसारी जी और तमाम पदाधिकारी मुलाकात करने सकरी थाना इंचार्ज फैजुल शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि पुलिस के साथ मिलकर किस तरह से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकता है। अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझते हुए कॉलोनी के पदाधिकारियों ने कॉलोनी में रहने वाले तमाम किरायादार की जानकारी, थाने में उपलब्ध कराने की बात कही, साथ ही क्षेत्र में चल रहे असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस को समय-समय पर सूचना देने पर भी चर्चा की गई। वहीं पुलिस के तरफ से चलाए जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियान और ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जन जागरूकता के कार्यक्रमों को क्षेत्र पर चलाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान विशेष रूप से ग्राम सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को अपराध से बचने के उपाय, बैंक संबंधी अपराध के बारे में जानकारी, साइबर अपराध और उनके तरीके, सीनियर सिटीजन या वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार और महिला एवं बाल सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चलाया जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जल्द ही इस तरह के कार्यक्रम ग्राम सईदा में भी आयोजित किए जाएंगे।