No icon

24hnbc

एक ही परिवार में पांच मौत संदिग्ध मामला

रायपुर। Raipur Crime News: रायपुर जिले के राजिम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाश घर पर ही फांसी में लटकी मिली है। इस घटना में पति- पत्नी, मां और दो बच्चों की मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह लोगों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को फांसी के फंदे से उतरवा कर पोष्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है। इसके साथ ही मृतक परिवार के पड़ोसियों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। एक ही परिवार के पांच लोगों के इस तरह शव मिलने से आस-पास सनसनी फैली हुई है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना के बारे में सुनकर लोग हतप्रभ हैं।