![](https://24hnbc.com/uploads/1644760491.jpg)
24hnbc
गणेश नगर चूचूहियापारा का मुक्तिधाम हो रहा विकास से उपेक्षित
- By 24hnbc --
- Saturday, 12 Feb, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। गणेश नगर वार्ड क्रमांक 46 का मुक्तिधाम जिस तरह से विकास की दृष्टि से उपेक्षित नजर आ रहा है। इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कि अत्यंत जरूरी है। इस वार्ड में यह मुक्तिधाम का बनना जिस तरह से अत्यंत जरूरी था। यहां की जनसंख्या और आसपास स्थित कॉलोनियों के निर्माण के अनुसार सुविधा की दृष्टि से मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया। इस वार्ड में मुक्तिधाम की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है यह सोचनीय विषय है। इस मुक्तिधाम की रखरखाव और आसपास साफ- सफाई काफी अव्यवस्थित नजर आ रही है। यहां स्थित रोड जो टूट गई है। आसपास काफी झाड़ियां और कचरा दिखाई दे रहा है जो अव्यवस्थाओं को दिखा रहा है। रास्ते पर कचरा फेंका हुआ नजर आ रहा है, आने- जाने वालों को असुविधा हो रहा है। वर्तमान में अभी तक इसकी सुध लेने और अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए किसी तरह की पहल नजर नहीं आ रही है। इस तरह से मुक्तिधाम सुविधाओं की दृष्टि से उपेक्षित नजर आ रहा है। वार्ड के अंतर्गत होने वाले विकास के मापदंड में मुक्तिधाम को कब जगह मिलेगी यह सोचीनीय विषय बन गया है।