No icon

24hnbc

कलेक्टर ने विभिन्न कार्यों की प्रगति को लेकर बैठक की

 जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को विभिन्न विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अधिकारियों को बधाई दी।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांकन, बंटवारा, चेक वितरण सहित विभिन्न भू-अर्जन के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को धान खरीदी की तैयारियो के सम्बन्ध में दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • गौरेला गौरेला पेंड्रा मरवाही