No icon

24hnbc

लूट के विभिन्न मामलों में पकड़े गए आरोपी लाख की नगदी मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त

बिलासपुर। त्यौहार शांतिपूर्ण निपटे इसलिए बिलासपुर पुलिस अपने कप्तान के निर्देश पर लगातार सक्रिय बनी हुई है इसी का नतीजा है कि लूट के 6 मामलों में लगभग 2 लाख 15 हजार की जब्ती हुई एक मोटरसाइकिल और मोबाइल जैसा सामान पुलिस के हाथ लगा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट के 15 आरोपी जिनमें तीन नाबालिग हैं पकड़े गए आरोपियों के नाम शनि मरकाम, पितांबर रजक नानू कृष्णा इमरान खान सरफरोश को लूट के मामलों में पकड़ा गया इसी प्रकार दो नाबालिक लोकेश प्रजापति को लूट की मोटरसाइकिल तथा पिस्टल लाइटर के साथ पकड़ा गया। 

 थाना कोनी में एक शराब दुकान के मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लगभग 1 लाख 69 हजार रुपए की लूट हुई इस घटना के आरोपियों को भी पकड़ा गया । बिल्हा थाना क्षेत्र की लूटपाट जोकि कविता भारती के साथ हुई थी उसके आरोपियों को भी पकड़ा गया इसी तरह थाना तार बहार क्षेत्र के दो लूट के मामलों में अपराधियों को पकड़ा गया इसी दौरान चोरी के एक मामले में 15 साल से फरार स्थाई वारंटी भगवत पिता चरण को भी हिरासत में लिया गया। 

  • लूट