24hnbc
बसों का चलना ना चलना एक बराबर यात्री परेशान
कोरोना काल में लागू लॉकडाउन के बाद मध्य प्रदेश के लिए प्रदेश से रोडवेज की बसों का संचालन बंद है। अनलॉक में सरकार ने लोगों को सहूलियत दी, लेकिन अब तक मध्यप्रदेश के लिए रोडवेज की बसों का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। जीरो रोड बस अड्डे पर प्रतिदिन करीब दो सौ लोग रीवा व शहडोल जाने के लिए बस की तलाश में आते हैं। लेकिन, उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।जीरो रोड से एमपी के लिए बसों का संचालन किया जाता था। लॉकडाउन के पहले प्रयागराज से मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी, सतना, सागर व शहडोल आदि जिलों के लिए राज्य परिवहननिगम की बसें चल रही थीं। लेकिन, लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी रोडवेज बस सेवाएं शुरू न होने से निजी साधनों का किराया बढ़ा दिया गया है। शहर से मध्य प्रदेश जाने वाले लोगों को पूछताछ काउंटर पर पहले चाकघाट जाने की सलाह दी जा रही है। वहां से आगे के लिए साधन मिलेगा।