No icon

24hnbc

राज्योत्सव में सुना पड़ा है पुलिस ग्राउंड

बिलासपुर :- 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस है कोविड काल नहीं होता तो 3 से 7 दिन तक यह पुलिस मैदान नागरिकों से भरा होता किंतु इन दिनों इस ग्राउंड में कोई भी अतिरिक्त गतिविधियां नहीं हो रही है राज्य उत्सव की वर्चुअल कार्यक्रम केवल रायपुर में हो रहे हैं और एक ही दिन में उद्घाटन व समापन दोनों हो जाएगा राज्य को करोड़ों की योजना की सौगात मिली है और शिक्षकों को सविलियन का तोहफा मिल गया है ऐसा सूखा सूखा राज्योत्सव छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है। 

  • राज्योत्सव