No icon

24hnbc पंचाग

आज का पंचाग

14 नवंबर 2020: आज दिवाली स्वाति नक्षत्र में मनाई जाएगी, पंचांग में जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

स्वाति नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 9 मिनट तक रहेगा। इसी नक्षत्र में आज दिवाली मनाई जाएगी। आज नरक-चतुर्दशी के साथ आज ही बड़ी दिवाली यानी श्री महालक्ष्मी पूजन कुबेर-पूजा होगी। । आयुष्मान योग 07:31 सुबह, सौभाग्य योग 03:16 AM सुबह, उसके बाद शोभन योग लग रहे हैं जो बहुत ही उत्तम हैं। राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। 

कार्तिक 23 शक संवत 1942 कार्तिक कृष्ण चर्तुदशी शनिवार विक्रम संवत 2077। सौर कार्तिक मास प्रविष्टे 29, रवि उल्लावल 27, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 14 नवंबर सन् 2020 ई०। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमंत ऋतः।

अमावस्या तिथि आज दोपहर दो बजे से लगेगी और अगले दिन 10 बजे तक सुबह रहेगी।

प्रदोष काल – 05:57 pm to 08:30 pm

वृषभ काल का समय – 05:58 pm to 07:59 pm

घर पर दिवाली पूजन

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:28 से शाम 7:30 तक ( वृष, स्थिर लग्न)

प्रदोष काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:33 से रात्रि 8:12 तक

महानिशीथ काल मुहूर्त ( काली पूजा)

महानिशीथ काल मुहूर्त्त: रात्रि 11:39 से 00:32 तक।

सिंह काल मुहूर्त्त: रात्रि 12:15 से 02:19 तक।

  • पंचांग