
24hnbc
अभिव्यक्ति की आजादी का प्रतीक सड़क ब्लॉक कर के होगी कांग्रेस की सभा
- By 24hnbc --
- Thursday, 01 May, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 2 मई 2025।
संविधान बचाओ, स्वास्थ्य न्यायालय रैली आज कांग्रेस ने नेहरू चौक बिलासपुर जीरो पॉइंट को सुबह 6:00 बजे से ही जाम कर के रखा है। यदि यह आमसभा समय पर हुई तो इसका समय शाम 4:00 बजे है। और सुबह 8:00 बजे से ही नेहरू चौक के मुख्य मार्ग को बंद कर के रख दिया गया है।
यहीं पर एसडीएम कार्यालय है यहां से इस आम सभा के लिए अनुमति प्राप्त की गई। सभा स्थल के आगे पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कार्यालय और पीछे आईजी कार्यालय है। कुछ दिन पहले ही समाचारों को देखकर यह ज्ञात हुआ की सड़क पर केक काटना गैर कानूनी है और कार्यवाही होगी। डीजे बजाने पर भी दिशा निर्देश है। ऐसे में मुख्य मार्ग की सड़क को आधा घेर कर धरना प्रदर्शन की अनुमति से यह पता चलता है कि भाजपा की शासन मैं लोकतंत्र पूरी तरह कायम है। जबकि कई विपक्षी दल भाजपा पर यह आरोप लगाते हैं कि लोकतंत्र का गला भाजपा सरकार दबाती रहती है।