No icon

24hnbc

तिरंगा के साथ यह नया युद्ध, किसी को नहीं पता यात्रा की दिशा

24hnbc.com 
बिलासपुर, 14 मई 2025।
ऑपरेशन सिंदूर के दावों को प्रमाणित करने के लिए भाजपा जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकालने वाली है। मध्यपदेश जहां डबल इंजन की सरकार है के एक कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने सेवा की कर्नल को आतंकवादी की बहन और छत्तीसगढ़ में भाजपा की आईटी ने पहलगाम घटना के बाद जारी पोस्टर धर्म पूछा जाती नहीं। से भाजपा की मानसिकता को एक बार फिर से प्रमाणित किया।
बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड स्थित एक मंदिर के गेट पर लगा हुआ यह पोस्टर बता रहा है कि जब देश के आम नागरिक कठिनाईक समय में धार्मिक एकता राष्ट्रीयता एकता की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग टास्क फोर्स बनाकर किस तरह का एक्शन ले रहे हैं। यदि प्रदेश में कोई घुसपैठिया है भले ही वह देश की किसी भी सीमा को पार करके आया है पर कार्यवाही के लिए एजेंसी भी है। नियम भी ऐसे में धर्म या जाति विशेष किसी टास्क फोर्स का गठन क्यों करें। वैसे भी इन दोनों और अपंजीकृत संगठन इसी तरह के कामों पर लगे हैं।
हाल ही में मुंगेली जिले के सरगांव थाना और बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र में गौ तस्करी के नाम पर एससी वर्ग के युवकों के साथ जिस तरह के अपराधिक घटना की गई और संजीदगी से काम करते हुए बिल्हा थाने के पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया और अब मामला एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत विवेचना में भी है। से स्पष्ट होता है कि शांति के माहौल को बिगड़ने के लिए कुछ तत्व सक्रिय हैं। 
छत्तीसगढ़ में समय-समय पर रोहिंग्या मुसलमान के होने की बात आती है और जब कभी भी भाजपा की सरकार बनती है। लिखित शिकायतें भी होती है पर जिन्हें घुसपैठियों कहा जाता है पकड़े नहीं जाते नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप भी लगता हैं पर सिद्ध नहीं होते जिन्हें नाम पर आपत्ति होती है उन्हें सबसे पहले सट्टे के दो एप गजानन और महादेव पर कार्यवाही करना चाहिए।