24hnbc
कांग्रेस विधायकगण एवं जांच कमेटी पहुँचे छरछेद मृतको के परिजनों से मिले
- By 24hnbc --
- Thursday, 19 Sep, 2024
24hnbc.com
बलौदाबाजार, 20 सितंबर 2024। समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि
कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम छरछेद में गत दिवस अंधविश्वास के चलते जादू टोना के शक में निषाद परिवार के चार सदस्यों की जघन्य हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है वही इस घटना पर कांग्रेस पार्टी की ओर से एक जाँच कमेटी गठित की गई वही शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकगण एवं जांच कमेटी ग्रान छरछेद घटना स्थल पहुँचे जहां उन्होंने मृतको के परिजनों से मिले और पूरी घटना की जानकारी ली इस दौरान मृतकों के प्रति गहरा संवेदनाएं प्रकट कर शोक व्यक्त किए और इस कठिन समय में परिवार जनों को सांत्वना दीए और मृतकों के परिवार को शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान कराने एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा प्रशासन से इस अमानवीय कृत्य के लिए दोषीयो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग किए परिजनों से मुलाकात के दौरान , कुंवर सिंह निषाद विधायक गुण्डरदेही, कसडोल विधायक संदीप साहू , कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, शेषराज हरबंश विधायक-पांगगढ़, एम.आर. निषाद प्रदेश अध्यक्ष मछुआ विभाग, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, हितेन्द्र ठाकुर, जिला अध्यक्ष-बलौदाबाजार, गायत्री कैवर्त्य, दिनेश यदु , रोहित साहू, गोपी साहू ,दयाराम वर्मा, नीलू चंदन साहू, योगेश बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग उपस्थित रहें।