
24hnbc
एनसीपी यूथ विंग का कैडर सम्मेलन, छत्तीसगढ़ से बिश्वास और गोरख कर रहे प्रतिनिधित्व
24hnbc.com
बिलासपुर, 22 अगस्त 2024।
महाराष्ट्र में भले ही निर्वाचन आयोग ने अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं की पर राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर विधानसभा चुनाव में जाने के पूर्व संगठनात्मक स्तर पर कार्यकर्ता/पदाधिकारी सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कैडर कैंप इन दिनों गोवा में चल रहा है। 21-22 दो दिवसीय कैंप का आज समापन है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक निलेश बिश्वास और यूथ विंग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रावेश्कर गोरख हिस्सा ले रहे हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा के ऊपर इन दोनों बड़ी जिम्मेदारी है। एक तरफ उन्हें महाराष्ट्र के चुनाव में कुछ कर गुजरना है वही देश के 24 राज्यों में भी पार्टी के संगठन को खड़ा करना है। पार्टी विभाजन के पूर्व एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार राष्ट्रीय राजनीति में एक ऐसा नाम है जिसे पहचान की कोई जरूरत ही नहीं, वर्तमान में एनसीपी के पास टिकाऊ चेहरा अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल के अतिरिक्त कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जिसके दम पर संगठन खड़ा हो जाए।
छत्तीसगढ़ राज्य में 2003 के समय ऋषि शुक्ला और नोबेल वर्मा दो ऐसे नेता रहे जिसकी दम पर एनसीपी ने विधानसभा में उपस्थिति दर्ज कराई। राष्ट्रीय विघटन का असर छत्तीसगढ़ में भी हुआ 2023 के विधानसभा चुनाव में नोबेल वर्मा के चले जाने के बाद पार्टी के शिखर नेतृत्व में जो उहापोह था इसका असर यह हुआ कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के पास चुनाव चिन्ह का ही संकट खड़ा हो गया अब निलेश बिश्वास को युवा विंग की जिम्मेदारी मिली है आगे की रणनीति राज्य स्तर पर क्या होगी इसका फैसला कैडर सम्मेलन में ही हो सकता है।