
आश्चर्य में डाल देगा नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम
बस हो रही है दीपक बैज की विदाई
- By 24hnbc --
- Tuesday, 18 Jun, 2024
24hnbc.com
बिलासपुर, 19 जून 2024।
बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनका नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। दो और राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होने वाली है। मध्य प्रदेश और बिहार लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी और छत्तीसगढ़ में दीपक बैज ने जो परिणाम दिए हैं, उन्हें कोई भी हाई कमान सहन नहीं कर सकता। छत्तीसगढ़ बनने के बाद से प्रदेश में अध्यक्षता ओबीसी और एसटी के बीच ही घूमती रही इस बार बहुत संभावना है कि किसी ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए।
टी एस बाबा जिस तरह सांसद का टिकट लेने से पीछे हट गए खबर है कि वे प्रदेश अध्यक्ष बनना भी नहीं चाहते। जो नाम सबको आश्चर्य में डाल सकता है वह नाम है श्यामा चरण शुक्ल के पुत्र अमितेश शुक्ल का कांग्रेस अब अन्य वर्ग के वोट बैंक की ओर भी ध्यान देना चाहती है। अमितेश शुक्ल मध्य प्रदेश के समय भी मंत्री थे छत्तीसगढ़ में भी मंत्री रहे और संगठन क्षमता के साथ कांग्रेस के रीति नीति को बहुत बारीक से समझते हैं। मध्य प्रदेश में अध्यक्ष का पद ओबीसी खाते में जा सकता है।