No icon

24hnbc

राज्य सरकार की विफलताओं पर कांग्रेस का धरना

24hnbc.com
बिलासपुर, 18 जून 2024। 
भारतीय जनता पार्टी सरकार की नाकामियों और लचर कानून व्यवस्था के विरोध में समस्त जिला मुख्यालयों में आज कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन हुआ। बिलासपुर में यह धारणा जयसिंह अग्रवाल पूर्व राजस्व मंत्री, प्रभारी मंत्री जो आज के धरने के भी प्रभारी थे। के नेतृत्व में हुआ सभी वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के उसे नारे का जिक्र किया अब न साहबो बादल के रहबो, हमने बनाया है हम ही संवारेंगे। वक्ताओं ने कहा कि सत्ता संभालने के प्रथम दिन से डबल इंजन की यह सरकार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। पहले विधानसभा, फिर लोकसभा में जीत का डंका बजाने वाली भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी के दुख से कोई सरोकार नहीं। कानून व्यवस्था, शिक्षा माफिया, महंगाई हर मोर्चे पर यह सरकार सफलता का कृतिमान बना रही है। देशभर में अपनी सफाई व्यवस्था और ट्रेनों के समय पर परिचालन के लिए नाम रखने वाला एसईसीआर जोन आज ट्रेनों के रद्द होने के लिए पहचान रखता है। धरने में जय सिंह अग्रवाल, विजय केसरवानी, विजय पांडे, रामशरण यादव, कोटा - मस्तूरी विधायक, प्रवक्ता अभय नारायण सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।