
परिणाम पूर्व ही आरोपी का शुरू हुआ आदान-प्रदान
झाड़ू के कार्यकर्ता जान ले, यूं ही नहीं मिल जाता सिंहासन
- By 24hnbc --
- Friday, 01 Dec, 2023
24hnbc.com
बिलासपुर, 2 दिसंबर 2023।
जन आंदोलन से निकली आप पार्टी छत्तीसगढ़ में पैर नहीं जमा पा रही है। अभी मतगणना भी नहीं हुई है की पार्टी के भीतर जंतर मंतर पर धरना आंदोलन की बातें होने लगी, धरना आंदोलन नागरिकों के लिए नहीं अपने ही राजनीतिक दल के लोगों के खिलाफ होना है। आप पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं को लगता है कि छत्तीसगढ़ में वे कई स्थानों से चुनाव जीतने वाले थे पर पार्टी के वरिष्ठ जनों ने ही पार्टी का गड्ढा खोदा और अन्य राजनीतिक दलों से सौदेबाजी करके पार्टी को हार की स्थिति में पहुंचा दिया।
अधिकतर आरोप राज्य सभा सदस्य पर लगायें जा रहे हैं इसके पूर्व ही पैसा लेकर विधानसभा उम्मीदवारी देने की चर्चा खूब हुई, एक टिकट का न्यूनतम 10 लाख व्हाट्सएप पर खूब चला। छत्तीसगढ़ आप पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता कोई नई बात नहीं है। चर्चा तो सेक्स स्कैंडल की भी होती रही और ये आरोप दिल्ली से आए एक नेता पर लगे, इन सब संदर्भों पर प्रदेश में पार्टी का कोई भी बड़ा नेता बात नहीं करता हैं। पर साधारण कार्यकर्ता के लिए कल होने वाली हार पच ही नहीं रही है। असल में सामान्य कार्यकर्ता कुछ ऐसा सोच रहा है कि लोकतंत्र का हवन होगा और जनता झाड़ू के नाम पर मंत्र वाचन करेगी। मोबाइल से मुख्यमंत्री चुना जाएगा और ऐसे कार्यकर्ता जो कभी पंचायत चुनाव नहीं लड़े विधानसभा चुनाव में जीत कर निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण पत्र लेकर रायपुर नवा विधानसभा रवाना हो जाएंगे पर लोकतंत्र की पथरीली जमीन के नुकीले पत्थर अब पैरों में चुभ रहे हैं। और वास्तविकता से सीधा सामना भारी पड़ रहा है।