No icon

24hnbc

जय सतनाम की संदेश यात्रा और बिलासपुर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

छत्तीसगढ़/बिलासपुर। छत्तीसगढ़में कुल मतदाता की संख्या 2.55 करोड़ है जिसमें से 1.1 करोड़ मतदाता एससी-एसटी समुदाय के हैं । आरक्षित सीट के अतिरिक्त 11 विधानसभा सीट पर एससी वोटर हार जीत में प्रभावी भूमिका निभाते हैं, किंतु कांग्रेस में जमीनी स्तर पर एससी मतदाता की उपेक्षा हो रही है यही कारण है कि वह नेता जो इस वर्ग से आते हैं। कांग्रेस में अपने प्रभाव के लिए अब आगे बढ़कर पताका स्वयं उठा रहे हैं। इसी श्रृंखला में सतनाम संदेश यात्रा निकली इस यात्रा में कांग्रेस के किस गुट मैं आगे बढ़कर संदेश यात्रा का स्वागत किया। और किस गुट ने अपने को इस यात्रा से दूर रखा इससे ही यह समझा जा सकता है कि ओबीसी की राजनीति करने वालों को यह संदेश यात्रा किस तरह परेशान कर रही है। बिलासपुर में जब सतनाम संदेश यात्रा आई तब सीएम गुट इस संदेश यात्रा से दूर रहा जबकि कांग्रेस के अन्य गुटों ने इसका भरपूर स्वागत किया सतनामी समाज की राजनीति में एक समय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले जोगी परिवार में इन दिनों राजनीति की दिशा तय करने की बात चल रही है। 2 दिन पूर्व में ही धान के सवाल पर वहां पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई और यह देखा गया कि एससी वर्ग के युवा बड़ी संख्या में बैठक में उपस्थित थे किंतु अलग से बात करने पर उनके मन की परेशानी समझ आती थी कि उन्हें नए छांव की तलाश है। राज्य की राजनीति में एससी मतदाता इन दिनों उपेक्षित है, जबकि कांग्रेस ने राज्य का प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया को बना रखा है, जो कि किसी वर्ग विशेष से आते हैं । विधायकों के जीत हार के बाद आज तारीख तक निगम मंडलों मे नियुक्तियां नहीं हो पाई मरवाही चुनाव के पहले कुछ नियुक्ति हुई पर अभी भी एक लिस्ट अटकी पड़ी है ऐसा माना जाता है कि प्रदेश प्रभारी ने उच्च स्तर पर यह संकेत दिए हैं कि उनके मत को राज्य का नेतृत्व अहमियत नहीं देता यही कारण है कि लिस्ट बार-बार टल रही है। 28 तारीख को प्रभारी महासचिव फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं किंतु इस बात की संभावना कम ही है कि लिस्ट फाइनल हो जाए। सतनाम संदेश यात्रा का चौथा चरण चल रहा है और सीएम गुट परेशान नजर आता है 26 तारीख को बिलासपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है। एक बार फिर से कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली जाएगी बहाना है मरवाही चुनाव की असल बात है संदेश यात्रा से सीएम गुट को हुआ नुकसान उसी की भरपाई के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन रखा जा रहा है जीत मरवाही में हुई थी मरवाही पृथक जिला है यदि कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अदा करना है तो मरवाही में करना चाहिए जोकि हो चुका है ऐसे में शॉर्ट नोटिस पर बिलासपुर का कार्यकर्ता सम्मेलन अपने आप में यह बताता है कि कांग्रेस की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

  • चुनावी मुद्दा