
24hnbc
चुनाव ही नहीं पुरस्कार भी किसी और की मेहनत पर
- By 24hnbc --
- Monday, 11 Aug, 2025
24hnbc.com
बिलासपुर, 12 अगस्त 2025।
वोट चोरी के आरोप को झेल रही भाजपा सरकार पर अब पुरस्कार चोरी की भी चुटकी ली जा रही है। वर्तमान महापौर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के हाथ से जो स्वच्छता पुरस्कार लेंगी वह कार्यकाल तो उनका था ही नहीं, इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी खूब चर्चा है कि लोकतंत्र में इससे खराब आरोप हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान जहां कहीं भी विधानसभा चुनाव हुए वहां छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट कांग्रेस के लिए सबसे अनुकूल आई थी पर उसे समय भी हमने तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री का पार्टी कार्यालय के भीतर दिया गया एक बयान अंडर लाईन किया था। उन्होंने कहा था हम तो सरकार बना रहे हैं आप चाक चौराहे पर माहौल बनाइये। स्पष्ट है कि चुनाव मैनेजमेंट से नहीं उन्हें पांच तीकडमो से जीता गया जो 7 फीट हाइट के डॉक्यूमेंट दिखाकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विस्तार से बताया।
अब प्रश्न यह उठता है कि अगले विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के विधायक आम मतदाता को किस चेहरे से फेस करेंगे। 15 अगस्त को जब विभिन्न नेता ध्वजारोहण के लिए तिरंगे की रस्सी पकड़ने तब उन्हें अपने और केचुआ के वे कर्म याद आएंगे जिनसे लोकतंत्र के साथ अपहरण का कार्य किया गया। इतिहास गवाह है जिस पार्टी के पास भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ राष्ट्रीय हित में उतरने की हिम्मत नहीं थी उनकी चमड़ी बेहद मोटी है।