
24hnbc
प्राचार्या और समिति के कृत्यों से नाराज शिक्षक पहुंचे थाने
24hnbc.com
बिलासपुर, 3 जुलाई 2025।
सालेम इंग्लिश स्कूल रायपुर के शैक्षणिक स्टाफ ने बड़ी संख्या में सिविल लाईन थाना रायपुर पहुंचकर स्कूल की प्रभारी प्राचार्या रूपिका लॉरेंस के खिलाफ लिखित शिकायत दी। शिकायत का अनोखा बिंदु स्कूल में बाउंसर रखने का है शिक्षिकाओं ने लिखित शिकायत में कहा है कि ये बाउंसर दिनभर प्रभारी प्राचार्या की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 16 महीने हो गए अनाधिकृत पदाधिकारी पीएफ का पैसा जमा नहीं कर रहे हैं। सालों नौकरी करने के बाद केवल ढाई तीन लाख ग्रेजुएट का पैसा भी नहीं दिया जाता।
सिविल लाइन थाना में जून महीने में छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन बोर्ड के अवैधानिक पदाधिकारीयों के विरुद्ध गैर जमानती, गैर समझौता योग्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई। सालेम स्कूल के प्राचार्यों की अग्रिम जमानत याचिका सत्र न्यायालय रायपुर से खारिज़ हो चुकी है। सालेम परिसर में दो स्कूल संचालित है। एक का नाम सालेम इंग्लिश स्कूल आईसीएसई बोर्ड और दूसरा प्राइवेट सालेम स्कूल जिसके प्राचार्या पद पर नियुक्ति को लेकर भी दर्जनों शिकायत हैं। और ये शिकायतें इसी कारण है कि नियुक्ति देने वाले पदाधिकारीयों को वैधानिकता ही नहीं थी।
पिछले शैक्षणिक सत्र में भी इस आशय की शिकायतें होती रही रजिस्टर फार्म समिति के पीठासीन अधिकारी के समक्ष तो सीडीबीई के अनधिकृत पदाधिकारीयों के विरुद्ध स्टे भी है। अंतिम निर्णय अभी तक नहीं आया है। नया शिक्षा सत्र और शिकायतें पुरानी शिक्षा समिति के मध्य विवाद, अवैधानिक पदाधिकारीयों द्वारा छत्तीसगढ़ के 19 स्कूलों का संचालन लगता है सामान्य प्रशासन विभाग, शिक्षा विभाग और सचिव रजिस्टर फॉर्म सोसायटी को इतने गंभीर और संवेदनशील मामलों में कोई चिंता नहीं।