No icon

24hnbc

एसडीएम से पीएमओ तक शिकायत परिणाम शिफर

24hnbc.com
बिलासपुर, 3 अप्रैल 2025। 
7 अप्रैल से एक बार फिर बिलासपुर जिले में राजस्व पखवाड़ा शुरू हो रहा है। ऐसे में तखतपुर क्षेत्र के ग्राम सागर निवासी जगदीश लाडिया द्वारा पीएमओ को लिखा यह खत जो प्रधानमंत्री कार्यालय को 31 दिसंबर 2024 को प्राप्त हुआ उसकी कॉपी कलेक्टर बिलासपुर को आई हुई है। पत्र में आवेदक ने एक दो नहीं आधा दर्जन से ज्यादा मामलों का जिक्र किया है। सभी मामलों में गौठान, देहान, मवेशी चराई, आम निस्तार भूमि पर किए गए बेज कब्जे का वर्णन है। और सात मामले में एक को छोड़ सब में राजस्व अधिकारी आदेश दे चुके हैं। पर अवैध कब्जे नहीं हटाए गए। पांच मामले 2024 के हैं और दो मामले 2023 के आवेदक जो स्वयं अधिवक्ता पेशे में का कहना है कि उन्होंने तहसीलदार के यहां से लेकर कमशः अतिरिक्त कलेक्टर, एसडीएम, कलेक्टर, संभाग आयुक्त, राजस्व मंडल, प्रभारी सचिव, आपदा प्रबंधन और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन और फिर पीएमओ कार्यालय नई दिल्ली तक पत्राचार कर लिए पर इस सात मामलों में आदेश के बावजूद कार्यवाही नहीं हुई अब तो डबल इंजन का भ्रम टूट गया है।