
24hnbc
चुनाव हारने से बौखलाए लोगों ने जैतखाम परिसर में लगे लोहे की ग्रील, चबूतरा से किया तोड़फोड़, शिकायत
24hnbc.com
बिलासपुर, 27 मार्च 2025।
चुनावी हार से बौखलाए गांव के ही भागीरथी पाकर, पुरुषोत्तम पाकर, गुलाबा पारकर, चंद्रप्रकाश पारकर, मेला पारकर, संतोष लास्कर, राजेश लॉस्कर, नरोत्तम पारकर सहित अन्य के खिलाफ सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम के चबूतरा, गेट, ग्रील को तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने की शिकायत को लेकर गुरु अमरदास सेवा समिति की पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्यालय पहुंच कर उक्त घटना की शिकायत एवं तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की शिकायत किया है, समिति के अध्यक्ष क्रांति बर्मन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हुए पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर गांव के ही भागीरथी पारकर, गुलाबा पारकर , चंद्रप्रकाश पारकर, मेला पारकर, संतोष लास्कर, राजेश लॉस्कर, नरोत्तम पारकर, थनवार पारकर, अजय डोंगरे के घर मीटिंग करके क्रांति बर्मन के साथ मोहल्ले में दिखने या मुलाकात होने पर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देते है, उक्त सभी व्यक्ति सूर्यवंशी समाज के हैं उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा धमकी देते हुए, तुम सतनामी समाज का वोट कैसे ले लिए हो करके गाली गलौज जान से मारने की धमकी दे रहे थे, और उन व्यक्तियों के द्वारा तुम्हारे सतनामी समाज के जैतखाम को तोड़ फोड़ कर फेंक देंगे करके धमकी देने लगे,
घटना दिनांक 15. 03.25 को रात्रि में 9:30 बजे गांव में स्थित जैतखाम के पास लगे लोहे की ग्रील को तोड़फोड़ करने लगे, जिस घटना को गांव के कुछ लोगों के द्वारा बीच बचाव कर रोका गया था, घटना की जानकारी सतनामी समाज के लोगों के द्वारा के द्वारा सिरगिट्टी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने की बात कही है,
चुनाव में हार के पश्चात उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा गांव के ही सूर्यवंशी समाज के दुर्गेश टेंगवार एवं सुंदर पारकर व उनके परिवार वालों को चुनाव में वोट नहीं दिए है कहकर सामाजिक बैठक कर सामाजिक बहिष्कार किया गया है, इस प्रकार सभी व्यक्तियों के द्वारा पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर गांव के सामाजिक सौहाद्र को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आगे चलकर दो समाज के बीच विवाद की स्थिति निर्मित न हो और सतनामी समाज के आस्था को क्षति पहुंचाने वाले के खिलाफ़ उचित कारवाही करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को लिखित शिकायत किया है : इस घटना से सतनामी समाज आक्रोशित है अगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा l मामले की शिकायत करने गांव के एवं गुरु अमरदास सेवा समिति के समस्त पदाधिकारीगण समाज के शुभचिंतक उपस्थित रहे
के द्वारा गांव के ही श्रीमती समाज की दुर्गेश सिंह बार एवं सुंदर पार करवाती परिवार वालों के चुनाव में वोट नहीं दिए होकर समाजिक बैठक कर सामाजिक बहिष्कार किया गया है इस पुकार उठते सभी भक्तों के द्वारा पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर गांव के समाधि सहायक दिखाओगे का कार्य किया जा रहा है जिसे आगे चलकर दो समाज के बीच विवाद की सिटी निर्मित लाहौर शुक्ला भी समाज के आस्था को सती पहुंचाने वाली की खिलाफ कुछ इस कार्यवाही करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की है