No icon

24hnbc

कलेक्टर के जनदर्शन के बावजूद आम नागरिकों को नहीं मिल रही राहत

24hnbc.com
बिलासपुर, 16 जुलाई 2024। 
बिलासपुर के कलेक्टर की सक्रियता आम नागरिकों की परेशानियां को हल करने की इच्छा उन्हीं का विभाग पूरा नहीं होने देता। राजस्व विभाग की तानाशाही आज कलेक्टर परिसर में भारी पड़ गई। 
गतौरी ग्राम, ब्लॉक बिल्हा विधानसभा बेलतरा की तीन महिलाएं अपनी पुश्तैनी जमीन की समस्या को लेकर कलेक्टर के पास आई थी वे इसके पूर्व भी आ चुकी है। महिलाओं को जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल डालने की कोशिश की, महिला अपने साथ बोतल में पेट्रोल लेकर आई थी। कोई दुर्घटना नहीं हो पाई बताया जाता है कि खसरा नंबर 769 /1, 2, 3 में शिव सिंह लुनिया की पैतृक जमीन थी। जिसकी वारीसान उनकी पांच बेटियां हैं। उन्होंने अपनी जमीन की बिक्री कभी भी नहीं की थी। पर 2005 में उक्त जमीन अब्दुल रशीद के नाम पर दर्ज हो गई। रिकॉर्ड के आधार पर यह जमीन शारदा श्रॉफ ने बेची। पीड़ित महिलाएं बहुत दिनों से एसडीएम कोर्ट में सीमांकन का कैसे लागाये है। वर्तमान में जमीन के इस टुकड़े पर पेट्रोल पंप संचालित हो रहा है। पेट्रोल पंप में भवन अनुज्ञा, एक्सप्लोसिव लाइसेंस के साथ ऐसी कई राजस्व प्रक्रिया है जिन्हें आसानी से पार नहीं किया जा सकता, ऐसे में विवादित भूमि पर पेट्रोल पंप का खुल जाना व्यवस्था की कमियों की ओर संकेत करता है। बताया जाता है की खसरा नंबर 769/3 वर्तमान में शासकीय भूमि के नाम पर दर्ज है और इस पर पेट्रोल पंप संचालित है।