No icon

24hnbc

ओ पी बंजारे का पूरा सोशल अकाउंट देखिए, समझ आ जाएगा आग कहां लगी है

24hnbc.com
बिलासपुर, 8 जुलाई 2024। 
10 जून बलौदाबाजार जिले में सरकारी संपत्ति जलाने की घटना हुई थी। 7 जुलाई भीम आर्मी का जांजगीर पूर्व जिला अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया। आगजनी की घटना के बाद से अब तक 159 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। भीम आर्मी एक पंजीकृत संस्था बताई जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर इसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश चंद्रशेखर आजाद के हाथों में रहा है। आजाद समाज पार्टी इसी से निकलकर पंजीकृत हुई, ओमप्रकाश बंजारे पर उत्तेजक भाषण देने, आज जानी करने कराने, भीड़ को हिंसा के लिए उसकाने जैसे आरोप है। 
ओमप्रकाश बंजारे का एक्सअकाउंट जो कुछ बताता है उसकी बानगी देखिए।" मैं इतिहास रटने नहीं इतिहास रचने आया हूं" "भाई जान पूरे भारत में लॉ एंड ऑर्डर संभाल पाना मुश्किल हो जाएगा"। आप आदेश तो दो यह ट्यूट 30 जुलाई 2023 का है। प्रोफाइल में लगी हुई फोटो तलवार की नोक रोड पर धसाते हुए एमजी हेक्टर जैसी महंगी कार के सामने यह कौन से लाॅ स्टूडेंट है। इसी प्रोफाइल में बंजारे एक लग्जरी होटल के कमरे में हाथों में दो मोबाइल और पलंग पर दो वॉकी-टॉकी के साथ फोटो शेयर करता है यह कौन सी आर्मी है। जिसमें संगठन के सदस्य के साथ चार बाउंसर हमेशा काले रंग का सफारी पहन कर कमर में वॉकी-टॉकी खोसे दिखाई देते हैं। ओमप्रकाश बंजारे का प्रोफाइल बताता है कि वह नागपुर से दिल्ली तक पिछले 3 साल से सक्रिय है। लाॅ की पढ़ाई कब करता था...? फेसबुक प्रोफाइल में जुलाई माह के उसे आंदोलन के भी फोटो हैं जब राजधानी रायपुर में एससी वर्ग के युवाओं ने भौंडा नग्न प्रदर्शन किया था। लगता है बलौदाबाजार की घटना अचानक नहीं हुई भीम आर्मी इस तरह के प्रदर्शन के लिए काफी साल से नीति बना रही है। बंजारे एक हाथ में तलवार लेकर फोटो खिंचवाना और फिर दार्शनिक चिंतक बुद्ध की मूर्ति के सामने ध्यान मुद्रा यह कैसे संभव है। एक तरफ भारत देश के एल ओ पी डरो मत डराओ मत का संदेश देते हैं और भीम आदमी तलवार की नोक पर समाज में भाई का वातावरण बनती है।