No icon

प्रशासन का संरक्षण प्राप्त खुशी हॉस्पिटल व संकल्प हॉस्पिटल को

15 महीने से हो रही जांच, आज तक नहीं मिला न्याय अब होगा आंदोलन ...... मनहरण साहू

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 28 जून 2024। ( समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि)
बड़े ही दुख की बात है और बड़ी ही विडंबना है राजधानी की क्योंकि 6 महीने एक आवेदक को कांग्रेस की सरकार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का चक्कर काटना पड़ा साथ ही साथ लगभग 6 से 7 महीने हो गए अब भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के चक्कर काट रहा हैं इस तरह से 1 साल तक सरकार कांग्रेस के बाद भाजपा भी आई मगर प्रशासन ज्यों का त्यों, कहने का तात्पर्य स्पष्ट है कि आवेदक कुलदीप आदिल जो की 2024 10 अप्रैल को जिनकी पत्नी का पेट में पानी भर जाने की कुछ समस्या थी जिसे उन्होंने प्राथमिक उपचार हेतु तिल्दा के खुशी हॉस्पिटल में भर्ती कराया खुशी हॉस्पिटल ने ऑपरेशन करने की बात कही जिसे पूर्णं तरह से ठीक हो जाए और खुशी हॉस्पिटल के द्वारा संकल्प हॉस्पिटल सरोना रायपुर रेफर किया गया और वहां काला दिवस आदिल परिवार के लिए एक जीवन में भूचाल आने जैसा दिन था जो 10 अप्रैल की रात है वहां कैसे कटी रही होगी वहां आडिल परिवार ही जाने।सोनी आडिल पति कुलदीप पाटिल यह निवासी जिला बेमेतरा का है और आज बेमेतरा जिला से लगातार 14 महीने तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर पर बार-बार हफ्ते में, महीने में, 15 दिन में, 2 महीने में चक्कर काट रहा है और साथ ही साथ आमानाका थाना अति पुलिस अधीक्षक के पास भी आवेदन दिया है जिसके कारण वहां भी चक्कर काट रहा है साथ ही साथ संकल्प हॉस्पिटल में जब पत्नी की मृत्यु हुई जिसका अपराध डीडी नगर थाने में भी दर्ज है मगर अभी तक क्या हो रहा है यह तो भगवान ही जाने। 
 
10 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर होगा घेराव
 
पूरे मामले को देखते हुए शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे टीम के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने बीड़ा उठाया और आडिल परिवार को न्याय दिलाने की बात कही और उन्होंने दिनांक 16 मई 2024 को मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने कुलदीप आदिल की पत्नी सोनी आदिल की मृत्यु की जांच की तथा संकल्प हॉस्पिटल में हुई घटना तथा अस्पताल से संबंधित सभी कर्मकांड को जांच में लाने की बात कही मगर आज दिनांक तक मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सिर्फ झुनझुना ही पकड़ा जा रहा है और सिर्फ जांच कर रहे हैं जांच कर रहे हैं इस बात की जानकारी दे रहे हैं पूरे मामले को देखते हुए शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के जिला अध्यक्ष मनहरन साहू ने कहा कि अब तो हद हो गई कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की सरकार लगातार पीड़ितों को पीड़ित किया जा रहा है बार-बार दर-दर ठोकर खा रहे हैं पीड़ित ऐसे में क्या सरकार शासन प्रशासन के ऊपर लोगों का विश्वास बना रहेगा क्या प्रशासन इसी तरह से ऐसे कर्मकांड करने वाले लोगों के ऊपर रहम करेगी संरक्षण देगी और कितना बड़ा कार्यवाही है जो 14 महीने में आज दिनांक तक कार्यवाही कंप्लीट नहीं हुआ यहां तो स्वास्थ्य विभाग ही जाने आखिर क्यों संकल्प हॉस्पिटल को बचा रही है आखिर खुशी हॉस्पिटल में क्या बीमारी की पुष्टि हुई आखिर उसे रेफर किया गया क्यों आखिर वहां पर जांच किसने किया बिना डॉक्टर की गैर मौजूदगी के किस तरह से मरीज के शरीर में छेड़छाड़ हुआ और वह मृत्यु की सैया में आ गया। और ऐसा भी नहीं है कि कुलदीप आदिल ने स्वास्थ्य विभाग में आवेदन दिया हो उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य संचालक तक भी आवेदन दिया है मगर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा संचालक और संचालक के द्वारा सिर्फ स्मरण पत्र जारी किया है बस तो ऐसे में क्या होगा किस तरह से पीड़ित प्रशासन के ऊपर भरोसा कब तक करती रहेगी क्या अब न्यायालय ही जाना पड़ेगा।पूरे मामले को लेकर आज स्पष्ट रूप से जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने कहा कि रायपुर संभाग और बलौदाबाजार जिला ईकाई और हो सकता है कि प्रांत स्तरीय भी शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के ग्रुप अगर 10 दिन के अंदर कुलदीप आडिल के आवेदन पर कार्यवाही संपूर्ण तरीके से नहीं की गई तो मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव होगा आंदोलन होगा और हो सकता है की जरूरत पड़ने पर वृहद आंदोलन भी हो। अब देखने वाली बात यह होगी कि आगे इस पर शासन प्रशासन किस तरह का मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही विधिवत कार्यवाही करते हैं खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में संबंधित विभाग का बयान लेकर के खबर पुन प्रकाशित करेगी।