No icon

लाखों की तादाद में पलायन पर अंकुश नहीं लग पा रहा जिला प्रशासन

नागपुर में काम करने के बहाने ले गए तमिलनाडु, बंधवा मजदूर बनाकर करवा रहे काम

24hnbc.com
बलौदाबाजार, 25 जून 2024।
बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आज एक जिलाधीश पुलिस अधीक्षक तथा श्रम अधिकारी को एक गमगीन आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें ग्राम बोरसी विकासखंड भाटापारा के लोगों ने अपने बच्चों के बंधक बना कर रखने की बात को लेकर कलेक्टर के दफ्तर में आज आवेदन दिए जिसमें बोरसी निवासी महेंद्र टंडन, मंगलु कुर्रे, जगमोहन साडिल के द्वारा अपने प्रपत्र में बताया गया कि भाटापारा स्टेशन में एक ईश्तिहार का चश्पा हुआ था जिसमें नागपुर में काम के लिए बातें हुई थी जिसको देखते हुए हमारे बच्चों ने अपनी आजीविका के जीवन यापन के लिए नागपुर जाने का फैसला लिया और नागपुर चले गए वहां पर पहुंच कर बच्चों ने सकुशल पहुंचे जाने की बात को भी घर में फोन के माध्यम से बताएं मगर कुछ ही दिन बाद यह पता चला कि जिस काम पर रखने की बात हुई थी वह काम नहीं कर कर बोर खनन गाड़ी में काम पर रखने की बात कहे जिसका बच्चों ने विरोध भी किया और अब नागपुर से तमिलनाडु ले जाने की बात हुई और अभी वर्तमान में तमिलनाडु में ही काम करना है और करना ही पड़ेगा इस तरह से माहौल वहां पर पैदा हो चुका है जिसका बच्चों ने विरोध किया तो ठेकेदार के द्वारा आप लोगों को तमिलनाडु में ही काम करना पड़ेगा अपने घर वापस नहीं जा सकते इस बात का जिक्र किया जिसे बच्चों ने अपने पालकों को फोन के माध्यम से बताई पालकों ने यह भी बताया कि जो नंबर हमें मिला था वहां किसी औरत का है और अभी वर्तमान में बच्चों के द्वारा जब बताया गया कि उसे घर वापस जाना है तमिलनाडु में काम नहीं काम करना है जिस पर उसे आने नहीं दे रहे हैं उपरोक्त बातों से यह लग रहा है कि उसे बंधक बनाकर ही रख लिया गया है जिस हेतु आज कलेक्टर के दफ्तर में बोरसी के निवासियों ने अपने बच्चों के प्रति उनके भविष्य के प्रति और उन्हें वापस घर बुलाने हेतु जिलाधीश पुलिस अधीक्षक तथा श्रम अधिकारी से आवेदन दिए।
 
(समाचार संकलन जिला प्रतिनिधि)