No icon

जो चाहोगे मिलेगा यहां सर्व सुविधा

दोहरी प्रशासनिक व्यवस्था से संचालित बिलासपुर का केंद्रीय जेल

24hnbc.com
बिलासपुर, 14 जून 2024। 
बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद विचाराधीन और सजायाफ्ता दोनों श्रेणी के बंद कैदियों को इन दिनों होटल जैसी सुविधाएं प्राप्त हो रही है। जेल परिसर के अंदर लगी हुई इस सूची से ऐसा लगता है कि अंदर जो भी बंद है उसे उसके परिजन मुलाकात के समय इतनी चीजें उल्लेखित निर्धारित मात्रा में दे सकते हैं। इस सूची के संदर्भ में खोमेश मंडावी जेल अधीक्षक ने कहा कि ऐसी कोई भी सूची वैध नहीं है।
जेल की दीवार से सटी हुई एक कैंटीन है इस कैंटीन में विचाराधीन बंदी काम करते हैं और यहां का नाश्ता बड़ा स्वादिष्ट है यदि अंदर बंद कैदियों के लिए मुलाकात के समय इतनी सामग्रियां ले जाना वैध है तो इस व्यवसाय को जेल प्रशासन स्वयं क्यों नहीं चलाते। 
केंद्रीय जेल के सामने रोड के उस तरफ केवल दो दुकानों से सामान क्रय किया गया समान ही जेल के भीतर जा सकता है। बाजार का सामान्य ग्राहक इन दो दुकानों का ग्राहक नहीं है। इन्हें दो दुकानों के ग्राहक वे परिजन है जिनके संबंधी केंद्रीय जेल में किन्हीं कारणों से बंद है। इस दुकान में बाजार मूल्य से दो गुने दाम पर सामान मिलता है। बिलासपुर केंद्रीय जेल के बोर्ड पर किसी भी दिन यह स्लोगन लिखा जा सकता है, घर से दूर घर जैसी सुविधा हम होटल से भी बेहतर स्टार फैसिलिटी प्रदान करते हैं।