No icon

24hnbc

आबकारी वृत्त तखतपुर में अवैध शराब विक्रेताओं पर की कार्यवाही

24hnbc.com
समाचार -
एक अभियान चलाकर ग्राम सावांडबरा,दर्री, सिलतरा, विजयपुर थाना तखतपुरमें अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई, 6 प्रकरण में 110 बल्क लीटर महुआ शराब और 1900 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त किया गया। 6 आरोपी को गिरफ्तार किया इसमें गैर जमानती प्रकरण 3 है । लक्ष्मण पिता चैतू राम जयसवाल 45 वर्ष निवासी सामाडबरा थाना तखतपुर से
70 लीटर कच्ची शराब 1900 किलोग्राम लहान। 
 नारायण पिता सहस राम यादव 35 वर्ष निवासी दर्री थाना तखतपुर 9 लीटर कच्ची शराब
चंद्र कुमार नेताम पिता झड़ी राम 30 वर्ष विजयपुर थाना तखतपुर से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद किए जाकर आबकारी एक्ट34(1)क 34(2)59क के तहत गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया गया।
 3 अजमानतीय प्रकरण भी दर्ज किए गए, साहू पिता मनीराम साहू विजयपुर चौकी जूना पारा4.5 लीटर कच्ची शराब
गणेश पिता मनीराम साहू विजयपुर थाना जूनापारा4 लीटर कच्ची शराब
दिनेश कुमार पिता रामेश्वर साहू सिलतरा थाना तखतपुर 4.5 लीटर कच्ची शराब बरामद किए जाकर जमानतीय प्रकरण कायम कर पेशी में उपस्थित होने नोटिस दिया गया।
 वृत तखतपुर में अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही के दौरान टीममें सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर एवं हमराह स्टाफ आरक्षक सुभाष तिवारी ,कमलेश सिंह, सुधीर मिश्रा,अनिल पांडे की विशेष भूमिका रही। 03 आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा34(1)क34(2)59क के तहत गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया।03आरोपी को जमानतीय प्रकरण कायम कर पेशी पर उपस्थित होने नोटिस दिया गया।