No icon

24hnbc

भंवर गणेश मूर्ति चोरों का कौन है संरक्षक फरार आरोपी लूट रहा शादी समारोह का मजा

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 9 दिसंबर 2022। मस्तूरी थाना अंतर्गत चोरी हुई भंवर गणेश की मूर्ति मिल गई यह अच्छी बात है। किंतु जांच के तौर-तरीकों पर जो असलियत सामने आई उससे एक बार फिर से पुलिस की छवि खराब हुई। किसी भी केस में इसे आरोपी बना दे, किसे सरकारी गवाह बना ले, किसी को हंसाने का भय दिखाकर पैसा ऐठ ले के दर्जनों तरीके इन्हें आते हैं। भवर गणेश की मूर्ति की चोरी पहली बार नहीं हुई है एक बात जो हर चोरी की घटना के बाद खलती है कि पकड़े गए चोरों का कोई बड़ा कनेक्शन बाहर क्यों नहीं आता। जब चोरों को पता है की मूर्ति का अंतरराष्ट्रीय मूल्य है और इसे चुराकर खपाना और खपाने में सफल हो जाना अर्थात करोड़ों का वारे न्यारे तो बगैर बड़े संरक्षण कोई लुटिया चोर ऐतिहासिक मूर्ति की चोरी करने का हौसला कैसे रखता है इस बार भी यही जांच की कमी नजर आ रही है या ऐसा माने की जांच की यह कमी सुविधा शुल्क के बाद जानबूझ के कर ली गई है। जितने चोर पकड़े गए वह एक ही कम्युनिटी से आते हैं इस कम्युनिटी में राजनैतिक संरक्षण जबरदस्त है जो पीढ़ी दर पीढ़ी पड़ता है ऐसे में पकड़े गए चोरों के पीछे संरक्षण दाता कौन हैं कौन फरार आरोपी को फेरारी कटवा रहा है। सब कुछ जान कर भी इस चोरी का खुलासा करने वाला पुलिस का क्रेता चुप क्यों है फरार आरोपी को पकड़ने में देरी क्यों हो रही है जानकारी के अनुसार फरार व्यक्ति को एक राजनीतिक समारोह में मिठाई बांटते देखा गया है। यह तो जांच टीम जान ही रही होगी की शादी का कार्यक्रम किसका था और उसके राजनीतिक मायने क्या है।