
24hnbc
बिग बाजार परिसर में चल रहा नियम विरुद्ध निर्माण कार्य, निगम के अधिकारियों को सब पता है पर नहीं करते कार्यवाही
- By 24hnbc --
- Monday, 05 Dec, 2022
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 6 दिसंबर 2022। बिलासपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 5 में स्थित बिग बाजार परिसर में इन दिनों 3800 वर्ग फीट के एक भूभाग पर नियम विरुद्ध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर शिकायत के बावजूद नगर पालिक निगम का अमला जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते। नजूल सीट नंबर 24 के प्लॉट नंबर 8/35 का रकबा 3800 वर्ग फिट है। भवन स्वामी ने नगर निगम को गलत तथ्यों के आधार पर भवन अनुज्ञा प्राप्त की, यह प्लॉट लिंक रोड मुख्य मार्ग से काफी अंदर है इसी तरह मगरपारा रोड से भी या प्लाट लगभग 1000 फुट अंदर है इसके बावजूद इस भूखंड को व्यवसायिक दर्जा प्राप्त हो गया और उसके बाद निगम ने उसका नक्शा पास कर दिया। पार्किंग के लिए 160 स्क्वायर मीटर तथा अपर ग्राउंड फ्लोर के लिए 112 स्क्वायर मीटर की अनुमति दी गई। निर्माता ने प्राप्त अनुमति का घोर उल्लंघन किया और संपूर्ण प्लॉट लगभग 3800 वर्ग फीट पर बिना सेडबैक छोड़े निर्माण करा लिया। निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर में केवल दिखावे की पार्किंग बनाई जा रही है भौतिक रूप से इस पार्किंग में ना तो चार पहिया ना ही आसानी से दो पहिया वाहन पाक किया जा सकेगा पर निगम के अधिकारी अपनी ही विकास योजना 2031 के निर्देशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं और भवन अनुज्ञा के वक्त निर्माण होने वाली इमारतों का निरीक्षण नहीं करते अवैध निर्माण हो जाने पर अनुचित लेबी वसूल कर अपना जेब गर्म करते हैं।
बिलासपुर शहर का आम आदमी भी जानता है कि बिग बाजार परिसर किसका है और वे किस राजनीतिक दल से वास्ता रखते हैं ।
उक्त संबंध में जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा ने कहा कि निर्माण व्यावसायिक श्रेणी का है और उस पर कार्यवाही का अधिकार भवन शाखा का है क्योंकि भवन अनुज्ञा वहीं से जारी हुई है अतः शिकायत को मूल भवन शाखा प्रेषित कर दिया जाएगा।