
24hnbc
जेकमेन वंदना की वल्लाह कैंटीन में जमकर चला चक्कू, पत्थर तीन बार हुई मार कुटाई
- By 24hnbc --
- Saturday, 03 Dec, 2022
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 4 दिसंबर 2022। शहर के कथित बड़े रोल मॉडल्स के मिनी चौपाटी में लगभग 1 से डेढ़ घंटे 3 दिसंबर की रात्रि खूब जोरदार हंगामा, चाकूबाजी, पथराव, मार कुटाई, गाली गलौज की खबर है। मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा था पर फिलहाल एफआईआर रजिस्टर खाली दिखाई दे रहा है। जेकमेन वंदना हॉस्पिटल के परिसर में पूर्व की कैंटीन जो अब अस्पताल प्रबंधन ने किराए पर दे रखी है। में आए दिन बवाल होता ही रहता है, कई बार हुक्का बार के नाम पर पुलिस ने छापे मारे है कैंटीन संचालक को एक से अधिक बार पुलिस थाने में पूछताछ के लिए लंबा विठाला गया है कैंटीन के स्टेटस में भी कोर्ट केस चल रहा है जो कि अस्पताल प्रबंधन ने किराया अभिकरण में दायर करके रखा है। ठंड के दिनों में इस स्थान पर पहले की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रहती है कारण कैंटीन के एक तरफ तिब्बती वूलन मार्केट लगा हुआ है और दूसरी तरफ भी ऊनी कपड़ों की सेल है लिहाजा खरीदारी करने के बाद सामान्य पारिवारिक लोग चौपाटी में जाकर बैठ जाते हैं। किंतु चाकूबाजी की घटना जो कल हुई है उसमें सिम्स की तरफ के युवा पहले हमलावर थे लड़ाई तीन राउंड में हुई आखिरी राउंड में तो बाहर से पत्थर भी मारे गए। इन सबके बावजूद किसी पक्ष की ओर से थाने में एफआईआर ना होना इस बात का संकेत है कि गैंगवार लंबा खींचेगा। झगड़े के पीछे पीछे जो 1 बड़ा कारण है वह बताता है कि पुलिस की सख्ती इन दिनों गांजा व्यवसाय पर बढ़ गई है और क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से कहीं गंजेड़ियों को सामान नहीं मिल रहा लिहाजा कैसे मिले के चलते इस तरीके के झगड़े और हो सकते हैं। इसी कैंटीन के सफेद वस्त्र धारी रोल मॉडल्स ने पिछले महीने श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया था जिसमें शहर के नामी नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई थी और युवाओं को यही संकेत दिया होगा तभी तो इस तरीके के हिंसा आकार ले रही है।