No icon

24hnbc

आखिर हो ही गई बहु प्रतीक्षित गिरफ्तारी

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 2 दिसंबर 2022। 4 बार की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को आखिरकार आज ईडी ने हिरासत में लिया। उन्हें संभवत कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। और पूछताछ के लिए रिमांड पर मांगा जाएगा इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के आईएएस समीर विश्नोई ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं । जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में पहुंच गए हैं। उन्हें भी ईडी ने अपनी कस्टडी में रखा था अक्टूबर माह की 11 तारीख को छत्तीसगढ़ के कुछ प्रभावशाली सरकारी अधिकारियों के दफ्तर तथा आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी जिसमें रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू और उनका आईएएस पति जेपी मौर्य के घर तथा सरकारी दफ्तर पर रेड हुई थी यहां तक कि ईडी ने आईएएस अधिकारी का सरकारी दफ्तर भी सील कर दिया था। 
इसी बीच दिल्ली की 30 हजारी कोर्ट में ईडी की एक रिपोर्ट जो कि 997 पेज से अधिक की बताई जाती है भी बड़ी चर्चित हो रही है। जिसमें कहा गया है कि कैसे छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक मशीनरी के दैनिक कामकाज और प्रमोशन तबादले में मुख्यमंत्री की नान आईएएस डिप्टी सेक्रेटरी का दखल है। छत्तीसगढ़ के दो बड़े प्रभावशाली प्रशासनिक अधिकारियों के हिरासत में जाने के बाद सूर्य कांत तिवारी उद्योगपति के जेल पहुंचने से छत्तीसगढ़ के कुछ ऐसे नेता, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सीएम खेमे से बेहद नजदीकी रखते हैं, में घबराहट देखी जा रही है आम जिज्ञासा है कि अब किसका नंबर है और ईडी का अगला शिकार कौन होगा। 
सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यूज़ चैनल की चुप्पी को भी लोगों ने आश्चर्य से देखा और सुना स्क्रीन पर इस खबर के इंतजार में कई लोग देखे गए, पर समाचार नदारद रहा जबकि राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल एनडीटीवी में भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया।