
24hnbc
इमलीपारा व्हीआईपी प्लॉट पर बेजा कब्जा मामला प्रति परीक्षण के लिए निश्चित
- By 24hnbc --
- Thursday, 24 Nov, 2022
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, नवंबर 25।
इमलीपारा क्षेत्र के खसरा नंबर 479/36 रकबा 1459 में बेजा कब्जा विवाद जो तहसीलदार के यहां लंबित है में पेशी तारीख 23 नवंबर को आवेदक की ओर से रजिस्ट्री विभाग में चौहद्दी बदले जाने के बाद न्यायालय तहसीलदार में 18-4 सीपीसी के 3 आवेदन प्रस्तुत किए। 1454 वर्ग फीट जमीन का क्रय विक्रय 2015 का बताया जाता है क्रेता किशोर राय के द्वारा वर्ष 2021 में धारा 250 के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने मोहल्ला वासी रवि यादव, तथा शरद यादव द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाया। उक्त प्रकरण में सीमांकन हो चुका है जिसमें अनावेदक द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है इसी प्रकरण में पेशी तारीख के दिन न्यायालय के द्वारा बिना मांगे ही 18 - 4 के तीन शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए अनावेदक ने प्रति परीक्षण के लिए समय मांगा जो कि उसे दिया।