No icon

24hnbc

शराब के लिए मांगा पैसा ना मिलने पर कर दी चचेरे भाई की हत्या

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 27 अक्टूबर 2022। 26 तारीख को पुलिस को ग्राम सरपंच की सूचना मिला कि गांव के खोलबहरा ध्रुव का शव हाई को स्कूल के पास है मौके पर बिल्हा थाना का स्टॉप ग्रामीण एसपी राहुल देव शर्मा अन्य साधनों के साथ पहुंचे साथ में खोजी डाग भी था मृतक की पहचान खोलबहरा ध्रुव उम्र 40 साल के रूप में हुई प्रार्थी अयोध्या ध्रुव पिता स्वर्गीय सुदन ध्रुव ग्राम बरतौरी की रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत मामला कायम किया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक के साथ अंतिम बार चैतू ध्रुव को देखा गया है मृतक गांजे का शौकीन था और कुछ दिन पूर्व ही बाहर प्रदेश से खा कमा कर आया है। उसके साथ चैतू ध्रुव जो रिश्ते में चचेरा भाई भी था लगा रहता था चैतू को गांजा और शराब दोनों नशे की आदत थी। घटना दिनांक 25 तारीख को भी चेतू खोलबहरा से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था ना मिलने पर उसने पास पड़े पत्थर को खोलबहरा के सिर पर मार दिया पत्थर के मारे जाने से खोलबहरा का शरीर वही गिर गया तब लाश को छुपाने की नियत से लाश को स्कूल तक खींचा गया। त्यौहार के समय हुई इस वारदात के कारण पूरे गांव में डर का वातावरण था। पुलिस ने तेजी से कार्यवाही की आरोपी को 27 तारीख को गिरफ्तार किया पूरी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप पुलिस अधीक्षक सीडी लहरे, प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय एवं बिल्हा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा का विशेष योगदान रहा।