No icon

24hnbc

केयर फंड का नहीं देते हिसाब, अन्य का करते हैं एफसीआरए रद्द

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 25 अक्टूबर 2022 । 2014 में भारत और चीन का व्यापार 70.65 बिलियन डॉलर का था जिसमें भारत का एक्सपोर्ट 16.4 बिलियन डॉलर और इंपोर्ट 54.41 बिलियन डॉलर का था। 2020 में चीन भारतीय सीमा में घुसा है इस बात का कोई संदेह नहीं है। 2021 के आंकड़ों के मुताबिक भारत चीन के मध्य 125.66 बिलीयन डॉलर का व्यापार हुआ भारत का निर्यात मात्र 28.4 बिलियन डॉलर और आयात 79.4 बिलियन डॉलर है। भारत चीन की आयात निर्यात का जिक्र हम इस कारण कर रहे हैं कि दीपावली के 2 दिन पूर्व ही केंद्र सरकार ने राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के एफसीआरए कैंसिल कर दिए हैं। 
बताया जाता है कि 2005 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से 300000 यू एस ए डॉलर चंदा मिला था। इसे आज के रेट में भी कैलकुलेट कर ले तो यह रकम मात्र ढाई करोड़ होती है कल्पना करें 2005 के डॉलर रुपए की विनिमय डर के मुताबिक यह चंदा एक करोड़ से भी कम रहा होगा। असल में पूरा मामला राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के संदर्भ में देखा जा रहा है। दो, ढाई करोड़ जैसे चंदे के कारण एफसीआरए कैंसिल हो सकता है पर कई करोड़ वाले पीएम केयर्स फंड का खाता बही न बताने के लिए विशेष कानून बना लिया जाता है। इसे बीजेपी की आदतन दूसरे की चरित्र हत्या के रूप में देखा जा सकता है। हाल ही में आईटी डिपार्टमेंट ने इस एनजीओ को 19 करोड़ और 12 करोड़ टैक्स के संदर्भ में नोटिस भी दिया है। आईटी के नोटिस जानकार बताते हैं कि अधिक राशि का नोटिस इसलिए भेजा जाता है कि अपील का नियम यह कहता है अपील तभी स्वीकार होगी जब नोटिस का खास प्रतिशत जमा किया जाए। पहले चिदंबरम फिर राहुल गांधी फिर सोनिया गांधी से ईडी ने लंबी पूछताछ की पी चिदंबरम 100 दिन से ज्यादा जेल यात्रा कर आए तो क्या अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का यही एक तरीका है या दूसरा तरीका चरित्र हत्या जिस पर अभी चला जा रहा है।