
24hnbc
पचपेड़ी क्षेत्र की असल समस्या अवैध शराब का धंधा, पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल
- By 24hnbc --
- Monday, 10 Oct, 2022
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 11 अक्टूबर 2022 । प्रभावशाली पुलिसिंग की समस्या शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की भी हो गई है। कुछ माह पूर्व छत्तीसगढ़ के पुलिस मुखिया ने अपने अधिकारियों को जुआ और अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे तब तो यहां तक कहा गया था, जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना मिलेगी उस क्षेत्र के टी आई को उत्तरदाई माना जाएगा और ऐसी ही कुछ बातें संबंधित कप्तानों के बारे में भी कही गई पर ये सब दावे दिखावटी साबित हुए बिलासपुर जिले में पचपेड़ी थाने के अंतर्गत 54 गांव हैं जिसमें से 25 गांव में शराब का अवैध धंधा बड़े संगठित के तरीके से चलाया जाता है। हमारी जानकारी के मुताबिक मात्र 7 गांव में ही 100 से अधिक लोग इस अवैध कारोबार में लिप्त हैं कुछ दिन पूर्व अवैध शराब बेचने वाले को जेल दाखिल किया गया था और यह कार्यवाही आबकारी विभाग ने की थी। दुर्घटना कहें या कुछ और आरोपी की मौत हो गई उसके बाद तो कार्यवाही करने वालों के हाथ ठंडे ही पड़ गए हैं अवैध शराब का धंधा अब हथियारों की तस्करी तक आ गया है। पचपेड़ी थाना के अंतर्गत ग्राम मानिकचौरी में सोमवार को जो गोली कांड हुआ उसमें ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारा लगभग 10 दिनों से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। तब क्या माने की पुलिस के मुखबिर या तो गायब हो गए अन्यथा बिक चुके हैं। एक और बात हो सकती है जो बिल्कुल सच है कि तमाम मुखबिर केवल अवैध शराब धंधा करने वालों के साथ लेन-देन में व्यस्त रहते हैं और अपने मूल काम में ध्यान नहीं देते हैं। इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े पैमाने पर पशु तस्करी भी होती है और इसके एवज में बड़ी धनराशि का लेन देन भी होता है। एक ट्रक के पीछे ₹100000 निश्चित राशि के बाद ही ट्रकों को निकलने दिया जाता है और यह सब बेहद संगठित तरीके से होता है। जब कभी दबाव ज्यादा पड़ता है अवैध धंधा कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है बाद में नई रेट लिस्ट के साथ फिर से शुरू हो जाता है। व्यक्ति वही रहते हैं केवल सेटिंग की तरीके बदलते हैं।