
24hnbc
बिशप पीसी सिंह नागपुर से हुए गिरफ्तार
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर 14 सितंबर 2022 । ईओडब्ल्यू के छापे के बाद चर्चा में आए द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट पर ईओडब्ल्यू ने हिरासत में ले लिया पूर्व में उनके जबलपुर स्थित आवास पर जब छापा मारा गया तो 10 एफ डी आर में 2 कडोड़ 2 लाख 95 हजार 190 रुपए जमा मिला अलग-अलग बैंकों में 174 खातों का पता चला। 46 खाते शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर हैं पुलिस ने उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर 4 दिन की पुलिस रिमांड भी ली है। डी जी, ईओडब्ल्यू अजय शर्मा के निर्देश पर एडीजी, ईओडब्ल्यू मोहम्मद शाहिद अबसार ने सीआईएसएफ से समन्वय बनाकर नागपुर एयरपोर्ट पर बिशप को हिरासत में लिया। बिशप जर्मनी से बेंगलुरु होता हुआ नागपुर पहुंचा था। जबलपुर स्थित उसके आवास से एक करोड़ 65 लाख नगद 118 पौड, 18352 डॉलर, 2 किलो सोना एवं 9 कार मिली तभी से यह छापा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय है। बिलासपुर में इस छापे को लेकर विशेष चर्चा रही कारण बिशप की ससुराल बिलासपुर में है और सूत्रों की माने तो बिलासपुर के कई चर्चे की संपत्तियां इसी बिशप के अधीन हैं।