
24hnbc
निष्पक्ष कार्यवाही की बात कर दबाव बनाने, हो रहा थाने का घेराव
- By 24hnbc --
- Tuesday, 03 May, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। सरेआम सड़क पर पीटने वाला शख्स ने जब अपनी पीड़ा बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंच कर पत्रकारों को बताई और मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीघाट में कानून व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों से सवाल-जवाब हुए तो आरोपी पर कड़ी कार्यवाही होता देखकर आज मस्तूरी थाने का घेराव कर दबाव बनाने की कोशिश की गई। सही समय पर निष्पक्ष कार्यवाही हुई होती तो यह स्थिति नहीं आती मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भू माफिया हो या नशे की कारोबारी इतने शातिर हो गए हैं कि वे जानते हैं की कब किस पर किस तरीके से दबाव बनाना है। मस्तूरी थाने की यह स्थिति शुरू से नहीं थी अपराधिक तत्वों से दोस्ताना व्यवहार घुल मिल रवैया अपराधिक तत्वों से दोस्ताना व्यवहार इसके पीछे के कारण हैं। कुल मिलाकर नशे का अवैध कारोबार अब मस्तूरी थाना की ऐसी समस्या है जिसे व्यवस्था बदल कर ही नियंत्रण में लाया जा सकता है।
