No icon

24hnbc

गैंगवार नहीं नशे के गिरफ्त में हैं महमंद, अब तो लूट से भी परेशान

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। शहर से लगे लाल खदान क्षेत्र में ड्रग्स ने तेजी से अपनी जड़े फैलाई हैं । इस धंधे के कारण दूसरी गैरकनूनी गतिविधियां भी हो रही हैं । 19 अप्रैल रात्रि 8:00 बजे के लगभग हरीश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता ट्रेडिंग की वसूली कर ओवरब्रिज से होते हुए अपने घर महमंद जा रहा था तभी ओवर ब्रिज के बाद देर रात तक बैठे रहने वाले असामाजिक तत्वों ने जो अधिकतर नशे में रहते हैं नशे का सामान बेचते हैं उसे रोक लिया और वसूली का पैसा लगभग 47 हजार और एक महंगा मोबाइल लूट लिया । मोबाइल तो वही तोड़ दिया नियत यह है कि पीड़ित तत्काल कोई मदद ना मांग सके। पीड़ित युवक ने तोरवा थाने में रात पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है एफआईआर नहीं हुई महमंद का यह क्षेत्र नशे के गंदे धंधे से इन दिनों परेशान हैं।