
24hnbc
6 करोड़ की ठगी, अपराध दर्ज
- By 24hnbc --
- Tuesday, 19 Apr, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। एक डामर व्यापारी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की मुंबई के एक व्यापारी ने उसके साथ 6 करोड़ रुपए की ठगी की है।एसके इंडस्ट्रीज के मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 दर्ज कर जांच कर रही है. बता दें कि करबला निवासी एस के इंडस्ट्रीज ने मुंबई–पश्चिम की एक फैक्ट्री संचालक भास्कर मेहता और दर्शन मेहता को 10 करोड़ रुपए के डामर आपूर्ति का ऑर्डर दिया ,उक्त फर्म ने 3 करोड़ का माल तो भेजा, लेकिन 6 करोड़ का माल नहीं भेज रहे व्यापारी ने अपना फोन भी कई महीने से बंद कर दिया है आखिरकार कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।