
24hnbc
दर्री के बाद अब किरारी में बिक रही शासकीय भूमि
- By 24hnbc --
- Monday, 18 Apr, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। मस्तूरी ब्लाक में दर्रीघाट में मिसल से अधिक जमीने बिक जाने की शिकायत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है और अब ग्राम किरारी में पट्टे की अहस्तांतरणीय जमीन बिक्री होने की शिकायत हुई है। शिकायतकर्ता ने मस्तूरी तहसीलदार को प्रेषित शिकायत में कहा है कि किरारी गांव में शासकीय भूमि का खसरा नंबर 674/1 से 674/32 तक है इसमें से 674/ 32 रकबा 0.29300 हेक्टेयर भूमि को द्वारिका प्रसाद डहरे पिता गोकुल प्रसाद के नाम पर दर्ज है ने जमीन का सौदा आकाश शर्मा पिता मोहन शर्मा से किया और एक दैनिक अखबार में इश्तहार भी प्रकाशित करवा दिया। ग्राम पंचायत किरारी के जनप्रतिनिधि ने पंचायत के लेटर पैड पर इस आशय की शिकायत की है और कहा है कि पट्टे की अहस्तांतरणीय भूमि बगैर डीएम अनुमति के नहीं बेची जा सकती लिहाजा शासकीय भूमि का किस तरीके से बेचा जाना तत्काल स्थगित किया जाए।