No icon

24hnbc

हत्या या आत्महत्या गहनता से नहीं हुई जांच एक पिता की याचना

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। ग्राम बुंदेला थाना मारो जिला बेमेतरा के निवासी धन सिंह राजपूत पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। 6 दिसंबर 2021 को उनके पुत्र विनय राजपूत ने बिलासपुर थाना क्षेत्र सरकंडा निवासी चिंगराजपारा में आत्महत्या कर ली, ऐसी सूचना उन्हें मिली जबकि घटना के कुछ ही देर पहले शाम के समय पिता पुत्र का मोबाइल पर संवाद हुआ था। पुत्र ने बताया था कि साला और साडू भाई आए हुए हैं उन्हें मेरे हाथ की मछली पसंद है इसलिए वही बनाने जा रहा हूं मेहमानों की आवभगत में मछली बनाने वाले विनय राजपूत की जिंदगी में अचानक ऐसा क्या हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली बरहाल पिता बड़े उदास मन से बताते हैं कि उनके घर पर ठीक-ठाक खेतीवाड़ी है विनय ने अपने मर्जी से शादी की थी पत्नी का नाम पूनम है कुछ ही दिन बाद पत्नी विनय का साथ छोड़कर अन्यत्र ही चली गई पुत्र का मन अस्थिर रहने लगा था और वह मेहनत करके अपना जीवन यापन करना चाहता था शो बिलासपुर आ गया घर पर खेती होने के कारण विनय को ट्रैक्टर चलाना अच्छे से आता था और इसी काम से बिलासपुर में उसका जीवन यापन होने लगा था इसी बीच विनय राजपूत की पत्नी को उसका जीजा दुबारा बिलासपुर ले आया और विनय के साथ रख दिया अब साडू भाई और साला कभी कभार बिलासपुर ही आ जाते थे जिस दिन विनय की जान गई उस दिन भी घर पर सब लोग थे विनय ही अपने मेहमानों के लिए नॉनवेज पका रहा था विनाय के पिता धन सिंह राजपूत को लगता है कि बहू का किसी अन्य से प्रेम प्रसंग चल रहा था हालांकि बाद में वह अपने जीजा के साथ पति के घर वापस आ गई थी किंतु दोनों के बीच सामान्य व्यवहारिक संबंध नहीं थे। 
कल्पना करें आत्महत्या विनय ने नहीं पूनम ने की होती तो क्या पुलिस इस अपराध क्रमांक को इतनी सहजता से आत्महत्या मान लेती या लड़के का बाप लड़का उसके रिश्तेदार जेल में होते हैं यहां तक की सास और ननंद तक को जेल की हवा खानी पड़ती आखिर विवाह संबंधी नियम इतने एकतरफा क्यों यदि नियमों को छोड़ भी दें तो क्या किसी विवाहित युवक की जान इतनी सस्ती है कि उसे उसके ही घर पर संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या के लिए बाध्य किया जा सके और जांच में सब कुछ सामान्य हो जाए पिता ने 7 फरवरी 2022 को आईजी बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को एक आवेदन पत्र दिया है तथा इस प्रकरण में गहनता से जांच की मांग रखी है।