No icon

24hnbc

जजों को बदनाम कर रही है सरकारें

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। यह बात देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनबी रमन्ना ने कही, मामला कोर्ट के अंदर का है बताया जाता है कि 3 जज वाली पीठ में अन्य जस्टिस जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस दिया कोहली की बेंच मामलों की सुनवाई कर रही थी प्रकरण अमन सिंह यासमीन सिंह का था । अमन सिंह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में व्हीआईपी से भी व्हीआईपी नौकरशाह रहे और पूरे छत्तीसगढ़ में उनकी तूती बोलती थी बुरी तरह भाजपा की विदाई के बाद नई सरकार में अमन सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं जैसा कि होता है मामले दर्ज होने के बाद अमन सिंह उन्हें राजनीति से प्रेरित बताते हुए हाई कोर्ट चल दिए हाई कोर्ट में सरकार हार गई अब सरकार बड़ी अदालत में है इसी प्रकरण की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने यह टिप्पणी की है यह मामला इन दिनों दिल्ली के अखबारों से लेकर बीबीसी तक में छाया हुआ है ।