
24hnbc
मालवाहक में शादी विवाह के मेहमानों की हो रही धुलाई
- By 24hnbc --
- Thursday, 07 Apr, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 8 अप्रैल 2022। एक तरफ रोज मुख्य मार्गों पर सड़क जाम की स्थिति दूसरी ओर मालवाहक वाहन से शादी की रिश्तेदारों की धुलाई यदि सड़क पर वाहन दुर्घटना हो जाए तो जनहानि हो जाए तो मृत देह को सड़क पर रखकर आंदोलन करने से लोग बाज नहीं आएंगे। किंतु अपनी जिम्मेदारी से शहर का हर नागरिक भागता दिखाई देता है और पूरा दोस्त ट्रैफिक पुलिस पर मड देता है। उसलापुर मार्ग पर मंगला चौक पर ट्रैफिक पुलिस का हमेशा ड्यूटी रहता है इसका तोड़ मालवाहको ने यह निकाला है कि उसलापुर ब्रिज के उस ओर से मंगला की ओर निकल जाते हैं इन दिनों शादी विवाह का मौसम है ग्रामीण क्षेत्रों में मेहमानों के लाने ले जाने से लेकर बारात की धुलाई तक मालवाहक वाहनों से कर ली जाती है, पूछने पर ड्राइवर बैठे हुए सभी लोगों को अपना या वाहन मालिक का रिश्तेदार बता देता है। ऊपर से यह भी ढौस देता है कि वह तो यातायात पुलिस को नियमित रूप से नजराना देता है और अभी यात्री लेकर जा रहा है तो अलग से ले लो अभी बुलवाकर करवाता हूं अपना नाम बताओ पैसा तो फला नाम के आदमी को हमेशा देता हूं यह सब आम वार्तालाप है।