
24hnbc
दर्रीघाट डकैती कांड आज बिना पेश किए गए अभियुक्तों को फिर मिली रिमांड पेशी
- By 24hnbc --
- Thursday, 17 Feb, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। कांग्रेस नेता टांकेश्वर पाटले के दर्रीघाट स्थित निवास पर हुई सशस्त्र डकैती कांड जिसका खुलासा 22 जनवरी 2022 को हुआ। उस प्रकरण में आज 18/2 को गिरफ्तार अभियुक्तों की रिमांड पेशी थी । कोविड नियमों के कारण आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किए बिना पुलिस को 15 दिन का फिर से समय दिया गया है। इस प्रकरण में अभी भी मास्टरमाइंड सहित छ: आरोपी फरार बताए जाते हैं आनंद, छोटू और अजय ध्रुव ही जेल में हैं शेष अभियुक्त सभी फरार हैं इनमें से मुख्य आरोपी उड़ीसा निवासी के नाम पर तो इनाम भी घोषित किया गया है। दूसरी तरफ डकैती के शिकार परिवार के मुखिया कांग्रेस नेता टांकेश्वर पाटले ने एक बार फिर से पुलिस जांच पर सवाल उठाया है उन्होंने कहा कि 22 तारीख के बाद कभी भी जांच अधिकारी ने उन्हें या उनके परिवार के सदस्यों को जिनके सामने डकैती हुई पहचान परेड के लिए नहीं बुलाया साथ ही उन्होंने एक और बिंदु पर प्रश्न चिन्ह लगाया उन्होंने कहा कि डकैती में अलमारी खोलने के लिए जिस सामान का उपयोग हुआ उसके जप्ती पत्रक पर भी काफी दिनों बाद हस्ताक्षर कराए गए । जब हमने उनसे पूछा कि डकैती में जितनी नगद और स्वर्ण आभूषण लुटेरे ले गए उसे न्यायालय से क्या आप सुपुर्दनामे में मांगेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से डकैती में जप्त नगद और आभूषण सुपुर्दनामा लगाऊंगा। गौरतलब है कि पुलिस अधिकारियों ने इस डकैती कांड का हल साइंटिफिक तरीके से करने का दावा किया था उन्होंने कहा था कि जांच में 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हजारों टेलीफोन रिकॉर्ड चेक किए गए जब्ती में 6 मोबाइल, 1 पिस्टल, 1 कट्टा को पत्रकार वार्ता में दिखाया गया था तथा उस दिन की प्रेस रिलीज में भी इस सामान का जिक्र है वही विधि विशेषज्ञों का कहना है कि 90 दिन के अंदर यदि चालान नहीं आया तो अभियुक्तों को जमानत का लाभ वैसे भी प्राप्त हो जाएगा इस तरह 28 दिन बीत चुका है और अभी तक अन्य फरार आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।