
24hnbc
कल तक था फरार अब पुलिस जांच में कर रहा सहयोग
- By 24hnbc --
- Thursday, 17 Feb, 2022
24hnbc.com
समाचार -बिलासपुर
बिलासपुर । शिक्षा विभाग की प्रतिनियुक्ति में रुपयों की लेनदेन का ऑडियो वायरल हुआ पुलिस ने संज्ञान लिया एफ आई आर दर्ज हो गई पुलिस की कार्यवाही तेज थी दो पकड़े गए और जेल दाखिल हो गए इतने पर शक की सुई जिस तीसरे पर आई थी वह पुलिस की जांच में सहयोग करने लगा पहले बताया गया था कि गिरफ्तारी के भय से वह कार्यस्थल पर नहीं आ रहा है पर जांच अधिकारी की अब माने तो वह स्वयं संबंधित थाने पर बयान देने आया था और जांच में पूरा सहयोग कर रहा है लिहाजा उसे फरार नहीं माना जा सकता किंतु यह बात सत्य है की उपरोक्त कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर ड्यूटी नहीं कर रहा है ऐसा क्यों.....? पुलिस को इस बात से कोई लेना-देना भी नहीं है क्योंकि जब कभी भी जांच कार्य में इसकी जरूरत पड़ेगी तो वह आएगा साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि अब यह जांच कार्य उतनी तेजी से चल भी नहीं रहा है खबरों से भी इसे हटाने के लिए रोज शिक्षा विभाग के ब्लोअर नहीं नहीं लहर पैदा कर रहे हैं जिससे प्रतिनियुक्ति में रुपयों का लेनदन और उसके कारण हुई एफआईआर जांच गिरफ्तारी की खबरें ठंडी हो जाए।