No icon

24hnbc

HC के वकील आज अपनी मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाई कोर्ट के वकील 18 फरवरी मतलब आज धरना प्रदर्शन करेंगे। अब्दुल वहाब खान जो कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं,ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन वकीलों के खिलाफ मामले दर्ज वापस लेने, एडवोकेट प्रोटेक्ट एक्ट लागू करने, राजस्व अधिकारियों द्वारा सीमांकन, नामांतरण, ऋण पुस्तिका बनाने समेत अन्य कामों के लिए आम जन से अवैध उगाही बंद करने की मांगों को लेकर किया जाएगा।