No icon

24hnbc

अनुभवी रेसलर है यह भ्रष्ट अधिकारी सीबीआई भी इनका कुछ नहीं ऊखाड पाती

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । समाज कल्याण या स्व कल्याण यहां के अधिकारी स्व कल्याण को ही अपना लक्ष्य मानते हैं तभी तो विभाग में आने के बाद अनुदान देने की आड़ में अपना घर भरते हैं यह मामला किसी एक अधिकारी का नहीं जिले में बैठकर संभाग में बैठकर संचनालय में बैठकर सचिवालय में बैठकर हर जगह इनके लोग हैं और वह एक दूसरे की मदद करते हैं इस समाचार में संपत्ति के जो व्योरे दिए हैं उनका संबंध उसी अधिकारी से है जिसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में मामला एस एल पी कारण थमा हुआ है सीबीआई ने उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के आदेश पर एफ आई आर की हुई है। 
प्रदेश में कार्यरत शासन के विभिन्न विभागों में कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार को लंबे समय से अंजाम देते आ रहे है। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग को समय-समय पर मिलते रहती है और कार्यवाही भी किया जाता है। लेकिन कई अधिकारी भ्रष्टाचार को भी बड़े ही सुनियोजित तरीके से अंजाम देते हैं। और शासन के साथ बेईमानी करके अपने द्वारा कमाए गए अवैध धन को अपने परिवारजन के नाम पर रखते हैं। जिससे कि उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के पाप की भनक किसी को ना लग सके।
कुछ इसी तर्ज पर समाज कल्याण विभाग बिलासपुर में एक अधिकारी ने शासन प्रशासन व आम लोगों से बेईमानी कर अवैध धन कमा कर, करोड़ों का चल,अचल संपत्ति बना रखा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्यरत कुछ अधिकारियों के द्वारा शासकीय राशि का गबन सहित विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी करके करोड़ो रूपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले पर ईओडब्ल्यू के पास लगातार शिकायत मिलते रहती है। और विभाग द्वारा कार्यवाही भी किया जाता है। जिसकी जानकारी विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से पढ़ने को भी मिलता है। लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो अभी भी ईओडब्ल्यू की कार्यवाही से बाहर है। क्योंकि उन्होंने बड़े ही शातिराना अंदाज में भ्रष्टाचार को अंजाम दे रखा है।
बताया जाता है कि बिलासपुर के समाज कल्याण विभाग में भी एक ऐसा अधिकारी पदस्थ है जिसके पास आय से अधिक संपत्ति है। और वहां लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। सूत्रों की बातों पर अगर यकीन किया जाए तो इस संबंध में ईओडब्ल्यू जाँच भी कर रही है। मगर उक्त भ्रष्टाचारी अधिकारी ने अपने रसूख के दम पर मामले को दाखिले दफ्तर कर रखा है। समाज कल्याण विभाग में पदस्थापना के दौरान इस इस भ्रष्टाचारी ने समाज में रहने वाले लोगों की कितनी सेवा की है यह तो बता पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इन्होंने महा भ्रष्टाचार को अंजाम देकर अपनी पत्नी के नाम पर करोड़ों की चल,अचल संपत्ति बना रखा है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि उक्त साहब ने बिलासपुर जिला के अंतर्गत अलग-अलग तहसील में कई खसरों पर जगह, जगह बेशकीमती जमीने खरीद कर अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री कराया है। बताया जाता है कि साहब ने सकरी तहसील के अंतर्गत एक गांव में 0.0130 हेक्टेयर, तखतपुर तहसील के अंतर्गत एक गांव में  1.0160, हेक्टेयर,0.8410 हेक्टेयर,0.3400 हेक्टेयर,0.1730 हेक्टेयर,0.2750 हेक्टेयर,0.2100 हेक्टेयर,0.2710 हेक्टेयर भूमि ले रखा है। यह सभी जमीने बेशकीमती है और इसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा साहब ने महंगी, महंगी चार पहिया वाहन भी ले रखा हैं जिसका रिकॉर्ड उन्होंने अपने विभाग में जमा नहीं किया है। नियमानुसार शासकीय विभाग में कार्यरत कर्मचारि, अधिकारि को प्रतिवर्ष अपनी संपत्ति विवरण की जानकारी वर्षवार जमा करना पडता है।लेकिन वह बेईमान अधिकारी ने इन संपत्तियों की जानकारी विभाग को नहीं दिया है। इस मामले में आवश्यकता है कि विभाग की मंत्री स्वयं संज्ञान ले और उक्त भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ जांच बैठाया जाए