
24hnbc
डकैती कांड के आरोपी अजय की पाटले से क्या है खुन्नस
- By 24hnbc --
- Saturday, 22 Jan, 2022
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । अजय कुमार ध्रुव पिता अमर सिंह ध्रुव निवासी लावर को 2017 में आमिर सोनवानी उर्फ सोनू और सजीत पर जानलेवा हमला के कारण जेल जाना पड़ा था। धारा 307, 325 के तहत कार्यवाही हुई थी अजय ध्रुव आदिवासी है उसके पिता लावर मुख्य मार्ग के पास जिस स्थान पर फर्नीचर की दुकान करते थे वह जमीन अधिग्रहण के अंतर्गत सरकार ने ले ली भूमि का मालिक अमर सिंह ध्रुव का चाचा था। तब रोजगार छीन जाने के कारण अमर सिंह ने दर्रीघाट निवासी टांकेश्वर पाटले से संपर्क किया और निवेदन किया कि उसे पीछे की तरफ दुकान बना लेने दी जाए पीछे की जमीन टांकेश्वर पाटले की थी अनुमति मिल गई और अमर सिंह ने छानी डालकर दोबारा फर्नीचर की दुकान बना डाली समय बीत गया और अब टांकेश्वर पाटले चाहता था कि अमर सिंह स्थान को खाली कर दें और जमीन बेची जा सके इसी सिलसिले में टांकेश्वर पाटिले के परिचित सोनू व सजीत उसे दुकान खाली करने कहने के लिए फर्नीचर दुकान गए थे बात बिगड़ी और अजय ध्रुव तथा अमर सिंह ध्रुव ने हमला कर दिया जिस हथियार से सोनू के सिर पर चोट मारी गई चोट इतनी घातक रही होगी यह बात इस तथ्य से लगेगी कि घायल सोनू को 107 टांके लगे थे और यह इलाज जेजे अस्पताल में हुआ था जांच अधिकारी ने भी बताया कि यदि पर्याप्त पैसा खर्च ना हुआ होता तो 307, 302 में तब्दील हो सकती थी । उचित इलाज मिल जाने से सोनू की प्राण बच गई अजय उसके पिता और उसकी मां तीनों को जेल जाना पड़ा बाद में सामाजिक हस्तक्षेप के कारण टांकेश्वर पाटले ने तीनों के साथ मिलकर समझौता भी किया इतना ही नहीं जमानत दिलाने में सक्रिय भूमिका भी अदा की फिर से रोजी रोजगार का संकट था गांव के कोटवार ने बताया कि टांकेश्वर ने अमर सिंह को घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपए का सहयोग भी किया था ऐसे में आश्चर्य लगता है कि अजय ध्रुव टांकेश्वर पाटले से बदला लेने की नीयत यदि रखता है तो मानना पड़ेगा अजय ध्रुव शातिर अपराधी है। 2017 के समय आदिवासी समाज के कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी सरकार के मंत्री रामविचार नेताम के पास भी गए थे और इस बात का दबाव बनाया गया था कि किसी ना किसी तरह टांकेश्वर पाटले के खिलाफ मामला दर्ज हो जाए।