
24hnbc
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की आमसभा निर्विरोध हुए चुनाव
- By 24hnbc --
- Thursday, 09 Dec, 2021
24hnbc.com
समाचार - रायपुर। बिलासपुर
रायपुर/बिलासपुर । प्रदेश के पत्रकारों का संगठन छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का चुनाव नियम अनुसार हुआ। संगठन का चुनाव विधिवत हुआ, मतदाता सूची का प्रकाशन, नामांकन, नाम वापसी के बाद आमसभा में सहमति भी ली गई किसी भी पद पर चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल साखरे ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन के बाद अमित गौतम कार्यकारी अध्यक्ष, सेवक दास दीवान प्रदेश महासचिव नियुक्त हुए। आम सभा में 24 जिले के पत्रकार सदस्य उपस्थित थे संगठन ने अपने पंजीयन दिनांक से पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा, बीमा सुविधा के क्षेत्र में काम किया है कार्यक्रम का संचालन सेवकदास दीवाने किया।